अमरोहा : शाम ए ग़ज़ल का हुआ आयोजन



अमरोहा..... बजमे जिंदादिलाने अमरोहा के तत्वाधान में अमेरिका से आए नूर अमरोहवी के सम्मान में एक शाम ए ग़ज़ल का आयोजन मुलाकात के नाम से नगर के एक होटल में किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता अमीन आलम राबिन ने की और संचालन सैयद शीबान कादरी ने किया मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर सिराजुद्दीन हाशमी और बहजत कमाल नज्मी मौजूद रहे इस अवसर पर डॉक्टर सिराजुद्दीन हाशमी ने कहा कि नूर अमरोहवी अमेरिका में रहकर भी उर्दू की खिदमत कर रहे हैं और उर्दू जबान के फरोग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद शायरो ने अपने कलाम पेश किए
अमेरिका से आए नूर अमरोही ने कहा कि


सुनते हैं की गालिब के तरफदार बहुत हैं दुनिया में कलम कम है कलमकार बहुत है


डॉक्टर शफाअत फहीम ने कहा जब नजर से उतर गई खुशबू जाने किस किस के घर गई खुशबू


सैयद शीवान कादरी ने कहा
हम अपने गांव में तन्हा भी मस्त रहते थे यह शहर है कि हजारों में जी नहीं लगता


लियाकत अमरोहवी ने कहा बक्शी हैं ज़माने ने ऐजाज़ मुझे जितने तुम पा ही नहीं सकते कितने ही जन्म ले लो
शायरों ने अपने कलाम पेश किए और श्रोताओं की वाहवाही लूटी कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा नूर अमरोही की किताब आवामी राय नंबर का विमोचन भी किया गया इस मौके पर हसन इमाम वसीम अमरोहवी नासिर अमरोहवी शहाब अनवर अमीर आलम राबिन अंदाज़ अमरोही मसूद जुबेर असलम बकाई नईम सरमद आदि ने भी अपने कलाम पेश की है


टिप्पणियाँ