अमरोहा : सेमिनार का हुआ आयोजन
अमरोहा, कौमी काउंसिल बराए फरोग उर्दू जुबान व हुमायूं परवेज एजुकेशनल सोसाइटी की ओर से शहर के एचपी इंटर कालेज में रविवार को 'बच्चों की तालीम और मादरी ज़बान उर्दूÓ पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की शुरूआत मौलाना मोहम्मद आसिफ ने तिलावते कलामे पाक से की। असलम बकाई व जुबैर इब्ने सैफी ने नात शरीफ पेश की। बतौर अतिथि जामिया हमदर्द की प्रोफेसर समीना बानो और दिल्ली से आए अकबर अली ने नई नस्ल को उर्दू से जोड़ने पर जोर दिया। कहा कि उर्दू ऐसी ज़बान है, जिसे उस्ताद की जरूरत नहीं है। क्योंकि, हिंदुस्तान में उर्दू आम बोलचाल में इस्तेमाल होने वाली ज़बान है। हुमायूं परवेज व मौलाना मोहम्मद हनीफ ने कहा कि बच्चों को उर्दू की अहमियत समझानी होगी, वरना वो दिन दूर नहीं जब उर्दू अपने माहौल में ही बेगानी ज़बान हो जाएगी। डा.सरफराज अली, आदिल अब्बासी, डा.मिस्बाह अहमद सिद््दीकी, मोहम्मद असलम, मास्टर महताब अली, खालिद सिद्दीकी, मास्टर अतीक साहब,जेबा अशहर आदि ने भी उर्दू ज़बान को लेकर अपने-अपने ख्यालात का इजहार किया। सेमिनार की अध्यक्षता डा.इंतेजार हुसैन और संचालन कैसर मुज्तबा ने किया। यहां सलीम अहमद, मास्टर मेराज उद्दीन, इंजीनियर काशिफ, चरन सिंह, शाहीन, फात्मा हुमायूं आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ