अमरोहा :सपा बसपा का गठबधन नही ठगबंधन है - सचिन




                                                    गरीबी दूर करने को कांग्रेस देगी 72 हजार


अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से काग्रेस प्रत्याशी सचिन चौधरी ने सपा बसपा गठबंधन को ठगबंधन की संज्ञा देते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद यह ठगबंधन भाजपा को समर्थन देगा। क्योंकि अंदरुनी तौर पर यह भाजपा से मिले हुए हैं।
जोया रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ही बनेंगे। वह अपना मुकाबला किस पार्टी से मानकर चल रहे हैं, मालूम करने पर उन्होंने कहा कि काग्रेस धर्म, जाति के आधार पर राजनीति नहीं करती है। जबकि भाजपा व गठबंधन के प्रत्याशी धर्म व जाति की राजनीति कर रहे हैं। ऐसे में उनका मुकाबला साम्प्रदायिक पार्टियों से है। पार्टी के राष्ट्ीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार आने पर गरीब परिवारों को वर्ष मे 72 हजार रुपय देने की योजना शुरु करने की बाबत उन्होंने कहा कि निश्चय ही इससे गरीबी मिटेगी। यह योजना गरीबी मिटाने में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने स्थानीय समस्याओं की ओर ध्यान न देने पर वर्तमान सांसद कंवर सिंह तंवर व अन्य नेताओं की आलोचना करते कहा कि अगर जनता ने उन्हें मौका दिया तो वह क्षेत्र की काया पलटने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चौघरी सुखराज सिंह, नगर अध्यक्ष फैज आलम राईनी आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ