अमरोहा : रोटरी क्लब के मेडिकल कैम्प में उमड़े मरीज



 


अमरोहा। रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब ऑफ सरगम ने कृष्णा बाल मंदिर में एक फ्री चैकअप कैंप लगाया। जिसमें मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। चिकित्सकों की टीम ने लगभग चार सौ मरीजों का परीक्षण किया।
  रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा0 जीपी सिंह ने बताया कि गरीबों, असहाय व्यक्तियों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। गरीबों की मदद करना ईश्वर की पूजा के समकक्ष है। उन्होने कहा कि गरीबों को राहत पहुंचाने के बाद स्वयं को भी सुख शांति प्राप्त होती है। इनरव्हील क्लब ऑफ सरगम की अध्यक्ष शालिनी कपूर ने कहा कि दोनो ही संगठन हर वर्ष फ्री चिकित्सा कैंप लगाकर क्षेत्र के गरीबों का परीक्षण कराते हैं। इस कैंप में जाने-माने चिकित्सको के जरिये परीक्षण किया जाता है। उन्होने कहा कि यह कार्य करना बहुत नेक काम है। कैंप में डा0 नीरज गर्ग हड्डी रोग विशेषज्ञ, डा0 संजीव हृदय रोग विशेषज्ञ, डा0 गौरी व डा0 स्वाती ने स्त्री रोग विशेषज्ञ ने मरीजों का परीक्षण किया। कैम्प में सरल राघव, स0 जितेन्द्र, अमित, शिल्पा माहेश्वरी, कुंवर विनीत अग्रवाल, मनोज, अजय चतुर्वेदी, आशीष गोयल, अर्पित, शरद चांदना, सचिन मालीवाल, चरणजीत सिंह, रवि माहेश्वरी, पूजा, रूबी गोयल, अलका, भारती पीपलानी, बरूण माहेश्वरी, विशाल गोयल, हर्ष माहेश्वरी, कंचन, वीनू राघव, पारूल, रितु, नीतू रस्तौगी, शिखा माहेश्वरी, प्रीति मालीवाल सहित अधिक संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ