अमरोहा : रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर अमरोहा स्टेशन रानीखेत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की
अमरोहा दैनिक रेल यात्री समिति ने मंडल रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन भेजकर अमरोहा स्टेशन पर फैजाबाद और रानीखेत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग की है। ज्ञापन में यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को गिनाते हुए अवगत कराया है कि पूर्व में इस संबंध में रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा जा चुका है। समिति आगामी 17 मार्च को भी स्टेशन परिसर में धरना और अनशन करेंगी। स्पष्टï कर दिया कि जब तक डीआरएम नहीं आएंगे तब तक अनशन जारी रहेगा। ज्ञापन पर अभिषेक शर्मा, समर अब्बास मुजाहिद अली, हैदर अली, सुरेश कुमार विरमानी, नाजिम, बिलाल, होशियार सिंह, मनु शर्मा, शाहनवाज मंसूरी, फर्रूख, नदीम, फजल, फहद, सोनू, विनय व मुकर्रम आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ