अमरोहा : पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की



 


अमरोहा - नौगावां सादात: लोक सभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र नौगावां सादात में पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पिछले चुनावों में दहशत फैलाने और मतदाताओं को डराने या धमकाने वाले शरारती तत्वों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द पाबंद की कार्रवाई होगी। आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस-प्रशासन भी इलेक्शन मोड में आ गया है। चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो इसके लिए अभी से अर्धसैनिकों बलों की तैनाती हो गई है। शुक्रवार को नगर पंचायत नौगावां सादात के हुसैनी चौक, मंगल का बाजार, बंगला, हफ्ता बाजार, मेन बाजार, गुला तालाब, बुध बाजार, इस्लाम नगर, नई बस्ती होते हुए नौगावां सादात पुलिस व आईटीबीपी ने फ्लैग मार्च किया।


टिप्पणियाँ