अमरोहा : पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 03 अभियुक्तो को मय 05 तंमचो, 01 देशी पिस्टल व उपकरणो सहित गिरफ्तार
अमरोहा- थाना देहात पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले 03 अभियुक्तो को मय 05 तंमचो, 01 देशी पिस्टल व उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन ताडा के नेतृत्व में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री बृजेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र सिंह के निकट पर्यवेक्षण में देहात पुलिस द्वारा बीती रात गा्रम रायपुर कलां को जाने वाले रास्ते पर बन्द पडे मकान के पीछे खेत से 03 अभियुक्त अनवर पुत्र मुस्तफा निवासी मौ0 मच्छरट्टा, फैजल पुत्र मौ0 ताहिर निवासी मौ0 पचदरा नौबतखाना कोतवाली अमरोहा नगर, गुलफाम पुत्र मौ0 यामीन निवासी बाजार गुजरी कोतवाली अमरोहा नगर को अवैध शस्त्रो का निर्माण करते हुए मय अवैध शस्त्र फैक्ट्री के गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 01 पिस्टल देशी 32 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 05 तंमचे देशी 315 बोर, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर 01 तंमचा अधबना, अधबनी बॉडी व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण आदि बरामद किये गये है।
टिप्पणियाँ