अमरोहा : पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने मजार पर चढ़ाई चादर
अमरोहा। प्रसिद्ध दरगाह शाह शरफुद्ददीन हजरत शाह विलायत साहब ऱह का उर्स जारी है। यहां दूर दूर से ज़ायरीन मन्नत मांगने पहुंचते है । दरगाह परिसर में मेला भी लगा हुआ है, जिसमें बच्चे व महिलाएं सामान की खरीदारी में लगी हुई हैं। शुक्रवार को लोक लेखा समिति के चेयरमैन तथा प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने दरगाह पहुचं कर मजार पर चादर चढ़ाई तथा मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ की। श्री अली ने कहा कि बुजुर्गो व वलियों के आस्ताने पर आकर बड़ा सुकून मिलता है। इन सूफी संतों की वजह से ही हमारे देश में भाईचारा व अमन का माहौल बना हुआ है। श्री अली के साथ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी इकरार अंसारी, हाजी नासिर सिददीकी, पूर्व सभासद बब्बू असारी व अजीम एडवोकेट आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर, यग मुस्लिम कमेटी व संयुक्त व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मरगूब सिददीकी ने भी दरगाह स्थित मजार पर चादर चढ़ाकर देश व कौम की तरक्की की दुआ की।
टिप्पणियाँ