अमरोहा : पीडब्लयूडी कर्मी मारपीट मामले में रिपोर्ट दर्ज
अमरोहा, पीडब्लयूडी के वरिष्ठ सहायक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, पुलिसिया शिकंजे में फंसने के बाद से आरोपी ठेकेदार घर से फरार बताया जा रहा है। सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर सरकारी विभागों की छुट्टी थी। लेकिन जोया स्थित लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड का दफ्तर खुला हुआ था। यहां वरिष्ठ सहायक विवेक कुमार समेत तीन अन्य कर्मचारी विभागीय काम कर रहे थे। तभी पचौकरा निवासी ठेकेदार इंद्र सिंह वहां पहुंच गया था। उसने कर्मचारियों पर छुट्टी के दिन दफ्तर खोलकर गोलमाल करने का आरोप लगाया था। मोबाइल से वीडियो बनाने पर हंगामा हो गया था। इसी बीच वरिष्ठ सहायक ने ठेकेदार का मोबाइल छीन लिया था। इससे ठेकेदार का गुस्सा भड़क गया और वरिष्ठ सहायक को कई थप्पड़ जड़ दिए। स्थानीय लोगों की मौजूदगी में ठेकेदार वरिष्ठ सहायक को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया था।
टिप्पणियाँ