अमरोहा : ओवरटेक विवाद पर सिंचाई विभाग के जेई को धुना



अमरोहा, जोया मार्ग पर ओवरटेक के दौरान साइड को लेकर कार सवार अधिवक्ता ने लघु सिंचाई विभाग के जेई का दौड़ा लिया। हमला करके सिर फोड़ दिया। जिससे जेई लहूलुहान हो गया। मारपीट के बाद आरोपी वकील मौके से फरार हो गया। पीड़ित जेई पुलिस आफिस पहुंचकर आरोपी वकील के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी के पीआरओ ने उसे देहात थाना भेज दिया। तहरीर दे दी गई है। संभल जनपद के असमौली थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर बीटा गांव निवासी दीपक कहल विकास भवन में लघु सिंचाई विभाग में जेई के पद पर तैनात हैं। बुधवार को दीपक अपनी बाइक से विकास भवन जा रहे थे। अभी वह एसपी ऑफिस के पास ही पहुंचे थे तभी पीछे से कार सवार अधिवक्ता ने हॉर्न बजा दिया। जिस पर जेई ने हाथ से उन्हें आगे निकलने का इशारा कर दिया। बस इसी बात को लेकर अधिवक्ता बिफर गया। आरोप है कि कार रोककर जेई को पकड़ लिया और गोली-गलौज शुरू कर की। जेई ने इसका विरोध किया तो मारपीट पर आमदा हो गया। आरोप है कि अधिवक्ता ने किसी नुकीली चीज से सिर पर वार कर दिया। जिससे जेई लहूलुहान हो गए। हमला कर अधिवक्ता मौके से फरार हो गया। पीड़ित जेई आनन-फानन में एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां जेई ने आरोपी अधिवक्ता की पहचान कराने को मोबाइल में फोटो दिखाई और कार्रवाई की मांग की। एसपी ऑफिस से पीड़ित जेई को देहात थाना भेज दिया गया।


 


टिप्पणियाँ