अमरोहा : नौगावां सादात क्षेत्र मे पुलिस ने पकड़ा हरे आम के पेड़ो का कटान


 


नौगावां सादात क्षेत्र मे पुलिस ने पकड़ा हरे आम के पेड़ो का कटान

नौगावां सादात क्षेत्र के गाॅव खेड़ा अपरौला निवासी लाखन सिह ने अपना आम का बाग अपने गाॅव निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी को बेच दिया । जयप्रकाश ने बीती रात करीब एक दर्जन आम के हरे पेड़ बिना किसी परमिशन के कटवा रहा था मुखबिर की सुचना पर पहुची पुलिस ने सुबह के समय दबिश देकर जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया बाकी के लोग पुलिस देखकर फरार हो गये ।


टिप्पणियाँ