अमरोहा : मुस्लिम कमेटी ने सीएम व उर्जा मंत्री को भेजा ज्ञापन
अमरोहा। नगर में बिजली चैकिंग के नाम पर विद्युत अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली तथा उपभोक्ताओं के शोषण पर रोक लगाने की मांग को लेकर मुस्लिम कमेटी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही उर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल अंकुश लगाने की मांग की हे।
उपजिलाधिकारी सदर को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में बिजली चैंकग के नाम पर जनता का शोषण करने के अलावा अवैघ वसूली भी की जा रही है। इस अवैध वसूली पर तत्काल अंकुश लगाकर जनता को शोषण से निजात दिलाई जाए। ज्ञापन देने वालो में हाजी खुरशीद अनवर, अब्दुल कयूम राईनी, डा. नजमुन्नबी, मंसूर एड., आले नबी, हाजी नसीम खां, इकरारा अंसारी, महबूब हुसैन जैदी, कमर नकवी, मरगूब सिददीकी, दानिश सिददीकी, नईमुल हक, सरताल आलम मंसूरी, अली इमाम रिजवी, डा. सुहेल अहमद, सूफी निशात सिददीकी, फहीम शाहनवाज, उवैस रिजवी आदि के नाम शामिल हैं।
टिप्पणियाँ