अमरोहा : मुशायरे का हुआ आयोजन



अमरोहा -नौगवां सादात। अंजुमने इमामया के तत्वधान में इमामबारगाह हाजी रजी हसन में आयोजित होने वाले वार्षिक अखिल भारतीय जश्ने मौलूदे काबा मुशायरे का देर रात्रि मौलाना जावेद आब्दी की तकघ्रीर पर समापन हुआ। जहाँ देश के विभन्न राज्यों से आये हुए शायरों ने मन्कघ्बती कलाम पेश किया। समापन पर मुल्क में शांति व देश की तरक्की के लिए दुआ कराई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मौलाना आलिम जैदी ने किया। जिसके बाद मौलाना जावेद आब्दी ने अपनी तकरीर में कहा की हजरत अली की जिंदगी से हमें सत्य का मार्ग मिलता है, उसके सदेश सत्यता व मानवता का दरस देते है। कहा की, हजरत अली जहाँ हमें हर हाल में शिक्षा ग्रहण करने को कहा है वही उन्होंने समाज के साथ हमदर्दी व मुहब्बत करने की बात भी कही है। अन्तराष्टीय ख्याति प्राप्त शायर नायाब हल्लौरी ने हजरत अली की शान में कलाम पेश करते हुए काम मुश्किलों में आये सबकी बिगड़ी बनाये वोह है। मौला हमारा अली अली जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने बहुत दाद दी। इस मौके पर चंदन फैजाबादी, शरर नकवी लखनवी, ताज कानपुरी, नायाब बलयावी, शम्स तबरेज झारखण्ड, सकलैन रिजवी मुंबई, शबरोज कानपुरी, हुसैन मरुफी, हैदर किरतपुरी, रियाज आदिल रामपुरी, नौशा अमरोहवी, अयान रिजवी ने भी कलाम पेश किया। दुआ के साथ साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।


टिप्पणियाँ