अमरोहा - आठ वर्ष की इस छोटी बच्ची ने कक्षा 2 में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ स्कूल का नाम रोशन किया है। हर साल की तरह इस वर्ष भी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान माता-पिता ने अपनी बच्ची के उज्जवल भविष्य के लिए दुआ की। सोमवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल में कक्षा 2 की छात्रा पुत्री सय्यद जमशेद निवासी मोहल्ला मुल्लाना को वार्षिक परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने व कक्षा में 100 प्रतिशत हाजिरी लाने पर विद्यालय की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इससे छात्रा के परिवार में खुशी का माहौल है। साथ ही पिछले साल भी सय्यद आमरा को विद्यालय की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया गया था। सय्यद आमरा के पिता सय्यद जमशेद का कहना है कि मेरी बच्ची को बचपन से ही पढ़ाई का शोक है। इसलिए हम अपनी बच्ची की हर जरूरत को पूरा करेंगे। साथ ही कहा कि जो बच्ची का सपना होगा उसको पूरा किया जायेगा।
वक़्फ़ संशोधन बिल के विरोधियों को लखनऊ पुलिस द्वारा भेजा गया नोटिस असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ले एक्शन- शाहनवाज़ आलम
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल 2025 . कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ विचार रखने वाले नागरिकों के संविधान प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी और विरोध करने के मौलिक अधिकारों के हनन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसलों की अवमानना पर स्वतः संज्ञान लेकर दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की है. शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि लखनऊ के कई नागरिकों को लखनऊ पुलिस द्वारा उनकी तरफ से वक़्फ़ संशोधन विधेयक के खिलाफ़ होने वाले संभावित प्रदर्शनों में शामिल होने का अंदेशा जताकर उन्हें नोटिस भेजा गया है. जबकि अभी नागरिकों की तरफ से कोई विरोध प्रदर्शन आयोजित हुआ भी नहीं है. सबसे गम्भीर मुद्दा यह है कि इन नोटिसों में नागरिकों को अगले एक साल तक के लिए उनसे शांति भंग का खतरा बताते हुए 50 हज़ार रुपये भी जमा कराने के साथ इतनी धनराशि की दो ज़मानतें भी मांगी जा रही हैं. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि यूपी पुलिस यह कैसे भूल सकती है कि उसकी यह कार्यवाई संविधान के अनुच्छेद 19 का उल्लंघन है जो नागर...
टिप्पणियाँ