अमरोहा : मतदान से पहले जगमग होंगे जिले 27 परिषदीय विद्यालय


 


लोक सभा चुनाव के मतदान से पहले जिले के 27 परिषदीय विद्यालय जगमग होंगे। जिनमें 22 प्राइमरी व पांच जूनियर हाईस्कूल शामिल हैं। इनमें गजरौला, हसनपुर, धनौरा आदि ब्लाकों के स्कूल भी हैं। चुनाव आयोग के आदेश पर विभाग ने यह कदम उठाया है। इन स्कूलों को धनराशि आवंटित कर दी गई है। मतदान से पहले स्कूलों में विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया जाएगा। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए कई साल पहले विद्युतीकरण किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। अधिकतर स्कूलों का विद्युतीकरण हो गया है लेकिन जिले में 22 प्राइमरी व सात जूनियर हाईस्कूल ऐसे हैं, जहां बिजली की व्यवस्था नहीं है। लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न कराने के लिए इन स्कूलों में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान में बिजली की जरूरत को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों का विद्युतीकरण कराया जाएगा। बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने बताया कि जिले में 22 प्राइमरी व सात जूनियर हाईस्कूलों का विद्युतीकरण होना है। धनराशि आवंटित कर दी गई है। मतदान से पहले विद्युतीकरण का काम पूरा कर दिया जाएगा।


 


टिप्पणियाँ