अमरोहा : मतदान से पांच दिन पहले होगा मतदाता पर्ची का वितरण


 


लोकसभा चुनाव में मतपर्ची और वोटर गाइड का वितरण कराने के लिए 1434 बीएलओ लगाए गए हैं। मतदान से पांच दिन पहले मतदाता पर्ची का वितरण कराया जाएगा। शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण का बीएलओ को ब्योरा भी देना होगा। शिकायत मिलने पर बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्टी प्रत्याशी व उनके समर्थकों द्वारा मतपर्ची वितरण से चुनाव प्रभावित होने का अंदेशा रहता है। इसीलिए आयोग ने इस पर रोक लगा दी है। कोई भी प्रत्याशी व उनका समर्थक मतदाता पर्ची का वितरण नहीं कर सकेगा। बीएलओ द्वारा मतपर्ची का वितरण कराया जाएगा। बीएलओ घर-घर जाकर मतपर्ची और गाइड लाइन का वितरण करेंगे। मत पर्ची वितरण को 1434 बीएलओ लगाए गए हैं। मतदान से पांच दिन पहले मतपर्ची का शतप्रतिशत वितरण करना होगा। बीएलओ का इसका ब्योरा भी देना होगा। यदि कोई शिकायत मिलती है तो संबंधित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


 


टिप्पणियाँ