अमरोहा : मतदान के प्रति जागरुक करने को हुई बैठक
मतदान के प्रति जागरुक करने को बैठक
अमरोहा। जज्बा फाउंडेशन की एक मीटिंग ताजदार काजमी के आवास मोहल्ला शिवद्वारा में आयोजित की गयी। जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण 18 अप्रैल को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत करने के लिए लोगो को जागरूक करने के लिए रूपरेखा बनायीं गई।
अध्यक्ष इकबाल खान ने कहा कि 18 अप्रैल को अमरोहा में होने वाले मतदान को शत प्रतिशत कराने के लिए लोगो को जागरूक किया जायेगा ताकि लोकसभा चुनाव में अमरोहा मतदान प्रतिशत में भारत में पहले नंबर पर आ सके। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भी अमरोहा में जज्बा फाउंडेशन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया था। जिसमें शर्मा देवी पोलिंग बूथ को आदर्श मतदान केंद्र बनाया था। जिसकी सराहना निरीक्षण के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने भी की थी। 2017 के विधान सभा के चुनाव में मतदान में अमरोहा प्रदेश में महिलाओ में प्रथम और ओवरऑल में दूसरे स्थान पर आया था। इस दौरान ताजदार काजमी, सैफ सिद्दीकी, बशर सिद्दीकी, जुनैद अब्बासी, आसिफ सुल्तान, अवेज खान, याहया इदरीसी, वकास अली, वसीक अहमद सहित अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ