अमरोहा : माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार
अमरोहा, माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने शनिवार को मूल्यांकन का बहिष्कार किया। मांगों को लेकर नारेबाजी की तथा अनदेखी पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मेजर देवेंद्र सिंह तथा चेतनारायण गुट के जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने राजकीय इंटर कालेज तथा हिंदू इंटर कालेज में मूल्यांकन का विरोध जताया। वक्ताओं ने कहा कि मूल्यांकन के बहिष्कार से घबराकर डिप्टी सीएम ने प्रदेशाध्यक्ष चेतनारायण सिंह व प्रदेश संरक्षक राजबहादुर चंदेल को वार्ता के लिए बुलाया है। स्पष्ट कहा कि मांगे पूरी न होने तक बहिष्कार जारी रहेगा। शिक्षक वादे और शर्तो पर कोई समझौता नहीं करेंगे। मूल्यांकन बहिष्कार कर रहे शिक्षकों का प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. मेजर देवेंद्र सिंह ने उत्साहवर्धन किया। मूल्यांकन बहिष्कार कर रहे शिक्षकों ने मूल्यांकन केंद्र पर बैनर लगाकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह जिलामंत्री मुराद अली खान, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार चौहान, दिग्विजय सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषि पाल सिंह, आनंद पाल,असलम शेर खान, हुसैन मोहम्मद, शरद शर्मा, हरकेश सिंह, आनंद सिंह, फारूख अली, सरदार रणजीत सिंह, शोभित शर्मा,भूपेन्द्र चौहान, सुरेंद्र सिंह रणवीर सिंह, मोहसिन मलिक आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ