अमरोहा लोकसभा के लिए सात लोगों ने अपने अपने लिए नामाकंन पत्र खरीदे


अमरोहा। अमरोहा लोकसभा के लिए सात लोगों ने अपने अपने लिए नामाकंन पत्र जरूर खरीदे। सुबह ग्यारह बजे से ही नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई और शाम तीन बजे तक चली। बंबूगढ़ चौराहे से लेकर कलक्ट्रेट गेट तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात रहे। हालांकि पहले दिन भीड़भाड़ कम रहने की वजह से अमरोहा जोया मार्ग को बंद नहीं किया गया। नहीं तो लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता। बता दें कि पहले दिन सात नामाकंन फार्म की बिक्री हुई, लेकिन भरा किसी ने नहीं। पहले दिन किसी प्रत्याशी ने अपना नामाकंन नहीं कराया। दूसरे चरण के लिए नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अब दो दिन अवकाश रहेगा। इसमें नामाकंन प्रक्रिया नहीं होगी। वहीं नामाकंन के पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामाकंन पत्र दाखिल नहीं किया। बल्कि सात नामाकंन पत्रों की बिक्री हुई। नामाकंन पत्र सासंद चौधरी कंवर सिंह तंवर, पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल,महेंद्र सिंह, राकेश सिंह, ज्ञान सिंह चौहान, नरेश और पूर्व विधायक मेजर जेपी सिंह ने नामाकंन पत्र खरीदे। उधर नामाकंन की वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीएम और एसपी ने भी सुरक्षा को लेकर कलक्ट्रेट में निरीक्षण किया। एसपी विपिन ताडा ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।


 


टिप्पणियाँ