अमरोहा : खेल मंत्री चेतन चौहान ने किया खेल सामग्री किट का वितरण
अमरोहा-केबिनेट मंत्री खेल युवा कल्याण कौशल विकास श्री चेतन चौहान जी द्वारा विकास भवन परिसर में 99 युवक मंगल दल व 66 महिलाओं मंगल दल को खेल सामग्री किट यथा फुटबाल बालीबाल गेंद बालीबाल नेट स्पीकिंग रोप चेस्ट अक्सपाण्डेर इम्प्लेटर इत्यादि आदि का वितरण किया गया माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा कल्याण 20 साल से बंद था जिसे विचार कर खेल मंत्रालय को दिया जा रहा था इस पर मैंने मुख्यमंत्री जी से कहकर इसको जीवित करने का प्रयास किया भारत में युवाओं की संख्या 60 परसेंट है सरकार चाहती है प्रत्येक युवा आत्मनिर्भर हो और रोजगार युक्त हो इसके लिए सरकार हमेशा प्रयासरत हैं बच्चों का सर्वागीण विकास केवल पढ़ाई सही नहीं हो सकता है उनके लिए खेलकूद की भी व्यवस्था होनी चाहिए सरकार गीत संगीत नृत्य आपसी चर्चा बोलने की व्याख्या आदि गुण नौजवानों में लाना चाहती है उन्होंने कहा कि 20000 राजस्व गांव में किट का वितरण किया जाएगा धीरे धीरे 60000 गांव को बांटे जाएंगे युवा /महिला मंगल दलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले को ₹100000 का पुरस्कार भी दिया जाता है उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भारत में बड़ी समस्या है कौशल विकास के माध्यम से लोगों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार युक्त किया जा रहा है मोटर ट्रैक्टर जीप रिपेयर दर्जी कपड़ा सिलने वाले दर्जी आदि कार्यों में प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि कहा कि हर 15 किलोमीटर क्षेत्र में एक कौशल विकास का सेंटर खोला जाएगा खेलों के माध्यम से लोगों में छिपी प्रतिभा को उभाराजाएगा मंचो में बहुत से बच्चों को स्थान नही मिलता था उन्हें राष्ट्रीय राज्य स्तरीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग करने का मौका दिया जा रहा है हर गांव में एक युवक महिला मंगल दल होगा उन्होंने इस अवसर पर उन्होंने पांच युवक मंगल दलों को विवेकानंद यूथ अवॉर्ड भी वितरण किया उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पीआरडी जवानों को भी उच्च स्तर पर विकास करने का अवसर दिया जा रहा है ₹250 जो उनको पहले मानदेय दिया जाता था आज वह ₹375 कर दिया गया है और वर्ष में 90 दिन ड्यूटी लगने का प्रयाश किया जा रहा है ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्व जिला अध्यक्ष मोमराज गुर्जर रामकिशोर जी जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी वह बड़ी संख्या में युवक /महिला मंगल दल मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ