अमरोहा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार मंगल बाजार में चौकिंग अभियान चलाया



अमरोहा। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार मंगल बाजार में चौकिंग अभियान चलाया। चौकिंग अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने होली के पर्व को लेकर बिक रही रंगीन कचरी को लेकर चौकिंग की तो दुकानदारों समान छोड़कर भाग गये। टीम ने इस दौरान साढे सात कुंटल रंगीन कचरी व पचास किलो लाल मिर्च पाउडर को नगर पालिका के सहयोग से नष्ट कराया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार ने लोगो से रंगीन कचरी न खरीदने की अपील की। उन्होने बताया कि यह नुकसान पहुंचाती है। इस दौरान  टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीके जयंत, तन्मय अग्रहरि, महेश, विजय कुमार मौजूद रहे। इसी क्रम में जोया में छापामार कार्रवाई की गई और रामकिशोर तथा शिवम  उर्फ सूरज से दो रंगीन कचरी के नमूने लिये गए। 35 किलो कचरी सील कर दी गई। सभी नमूने जांच को प्रयोगशाला भेज दिए गए है।


टिप्पणियाँ