अमरोहा : कारी साहब ने शादियों में फ़िज़ूल खर्ची से बचने की अपील की


अमरोहा, कारी आफताब अहमद अमरोहवी ने कहा कि मुसलमानों की शादियों में फिजूल खर्चो से बचकर शरिअत के मुताबिक शादी करनी चाहिए। अल्लाह को फिजूल खर्चे बिल्कुल पसंद नहीं है। बेहतर है कि इन तमाम खर्चो से बचकर गरीबों की मद्द करें। बुधवार रात एक महफिल में कारी आफताब अहमद अमरोहवी ने आगे कहा कि निकाह सुन्नत है, जिसे पूरी सादगी से करना चाहिए। फिजूल खर्चो से बेहतर है पैसा बच्चों को तालीमयाफ्ता बनाने में खर्च करें। आखिर में कारी साहब मुल्क में अमन और कौम की सलामती की दुआ कराई। अली अहमद, अली हसन, मोहम्म्द फैजान, मोहम्मद शाईक, मोहम्मद असलम, मोहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ