अमरोहा : कारी आफताब अहमद अमरोहवी ने बुराईयों से बचकर दीन पर जिंदगी गुजारने का दर्स दिया
अमरोहा, कारी आफताब अहमद अमरोहवी ने बुराईयों से बचकर दीन पर जिंदगी गुजारने का दर्स दिया। फरमाया कि मुसलमानों को कुरआन की तालीमात पर अमल करना होगा, तभी दुनिया और आखिरत में कामयाबी मुमकिन है। कैलसा बाईपास स्थित एकता नगर में एक मस्जिद में बुधवार रात बाद नमाजे ईशा तकरीर में उन्होंने आगे कहा कि शराब, जुआ, ज़िना और चोरी शैतानी काम हैं, इनसे बचकर दीन पर जिंदगी गुजारनी होगी, तभी दुश्मनाने इस्लाम के मसंूबे भी नाकाम होंगे। कारी साहब ने आगे कहा कि मौजूदा वक्त में दुनियाभर में मुसलमानों की पस्ती का सबब शरीअत के रास्ते से गुमराह हो जाना है। अल्लाह ने हमे दुनिया में सिर्फ और सिर्फ अपनी इबादत के लिए भेजा है, लिहाजा सारी बुराईयों से बचकर हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा वक्त इबादत में गुजारिए। आखिर में कारी साहब ने दीन का दर्स देते हुए मुल्क और कौम की सलामती के लिए खुसूसी दुआ कराई। यहां सरफराज अहमद, फैजान अहमद, नदीम अहमद, वसीम अहमद, शाईक अहमद, अली अहमद व अलीमुद्दीन वगैरह मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ