अमरोहा : कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं का प्रसाशन ने लिया जायज़ा
अमरोहा -नगर के वासुदेव तीर्थ पर महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया जाता है। कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर प्रशासन इस पर सक्रिय है। सोमवार को महाशिवरात्रि के मद्देनजर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा और नगर पालिका अध्यक्षा शशि जैन सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने वासुदेव तीर्थ स्थल का निरक्षण किया। सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का ज्याजा लेते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। चेयरपर्सन शशि जैन ने बताया कि नगर पालिका स्तर पर साफ-सफाई, पेयजल व पथ प्रकाश की व्यवस्था कर दी गई है। भाजपा नेता अतुल कुमार जैन, डिप्टी कलेक्टर व ईओ सुखवीर सिंह, एसडीएम सदर इंद्रनंदन के अलावा सीओ सिटी जितेंद्र कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ