अमरोहा : जिलाधिकारी ने त्योहारों के मद्देनज़र की मीटिंग
जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आगामी होली त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से मनाये जाने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने होली के अवसर पर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी हांसिल की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों एवं सभी नगर पालिकाओं तथा नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को, पेयजल आपूर्ति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, चिकित्सा आदि व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से सुचारू रहनी चाहिये ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे़। होली त्यौहार के मद्देनजर शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की सप्लाई नकली शराब परचून व पान की दुकानों पर बिकने वाली शराब पर पूरी तरह रोक लगाई जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शराब की दुकानें बहुत अवैध रूप से चल रही हैं अभियान चलाकर इस पर रोक लगाई जाए उन्होंने जल्द ही शराब दुकान मालिकों की एक मीटिंग बुलाने के निर्देश दिए और कहा कि सभी दुकानदार 6 माह में कितनी शराब की बिक्री की गई है उसकी पूरी रिपोर्ट लेकर आएंगे उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी संभागीय परिवहन अधिकारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक बार संयुक्त रूप से चेकिंग किया जाए जितनी जनपद में अवैध भट्ठे चल रहे हैं वहां पर भी शराब बन रही है खादर वाले क्षेत्रों में ; बिना परमिट के बसें चल रही हैं उन पर रोक लगाई जाए। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिये हैं व अधीक्षण अभियंता विद्दुत को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि विद्दुत के द्वारा होने वाली दुर्घटनाओं की लगातार संख्या बढ़ रही है शटडाउन करने के बाद भी विद्दुत चला दी जाती है अपने सिस्टम को ठीक करें अभियान चलाकर जर्जर व लटके हुए तार को सही कर दिया जाय जहा पर गड़बड़ी है अपने कर्मचारी लगाकर चैक कराएं । खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे होली के पूर्व खाद्य पदार्थाें का निरीक्षण करें। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी थाना प्रभारी यह ध्यान देंगे की कोई नई परंपरा ना चालू की जाए होलिका दहन जहां पर की जा रही थी वहीं पर जलाई जानी चाहिए होलिका दहन के आयोजकों के नाम मोबाइल नंबर नोट कर लिए जाएं मेले का जुलूस जहां जहां पर निकालते हैं उस रोड को देख लिया जाए। मंदिर-मस्जिद आदि पर रंग ना पढ़े इस पर विशेष ध्यान दिया जाए मंदिर मस्जिद के मौलवी और मंदिरों के पुजारियों से बात कर ले उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर में ऐसा गाना नहीं चलना चाहिए जिससे जिससे कि सांप्रदायिकता व किसी समुदाय के लोगों को गलत लगे कहा कि जुलूस के दौरान सर्तकता बरती जाये जिससे शरारती तत्वों से कड़ाई से निपटा जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ