अमरोहा : जिलाधिकारी ने की मतदाता जागरुकता बैठक


अमरोहा,  कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में मतदाताओं  को जागरूक करने तथा वोट की अहमियत से अवगत कराने के उद्देश्य से सीडीओ, एसपी, एडीएम, एसडीएम व स्वीप प्रभारी डीआईओएस के साथ जिले के धार्मिक, समाजिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें अधिकारियों व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मतदाताओं का जागरूक करने तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए ब्यूरोक्रेसी को हर संभव सहयोग का यकीन दिलाया। एडीएम ने ईवीएम व वीवी पैट मशीन के उपयोग के बारे में जानकारी दी। बताया कि इसका प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर भी किया जाएगा। सभी संगठन के पदाधिकारियों ने मतदाताओं को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए अपने विचार व्यक्त किए।  जिलाधिकारी  उमेश मिश्र ने कहा कि मजबूत, स्वतंत्र, निष्पक्ष, लोकतंत्र के लिए  व्यक्ति को अपने अधिकारों व कर्तव्यों का ज्ञान होना आवश्यक है, ताकि  एक  स्वस्थ  लोकतंत्र  की स्थापना की जा सके। आश्वस्त किया कि चुनाव शांतिपूर्वक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न होंगे। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक डा.विपिन ताडा ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया।


 


टिप्पणियाँ