अमरोहा : जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक की
अमरोहा- , डीएम उमेश मिश्र ने राज्य पोषण मिशन की हकीकत जानकर योजना से जुड़े अधिकारियों से स्पष्टï कहा कि लापरवाही किसी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आंगनवाड़ी केंद्रों पर तमाम सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए। कुपोषित बच्चों का खास ख्याल रखा जाए। किसी भी निरीक्षण करूंगा, कोई कमी नजर आई तो शासन को रिपोर्ट भेजकर निश्चित कार्रवाई करूंगा। गुरुवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक में आगे कहा कि बच्चे समाज में बड़ी भूमिका निभाते हैं। उन्हें भविष्य का कर्णधार समझा जाता है। उनका विकास नहीं होगा तो देश के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती। डीएम ने प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि कुपोषण में जो भी अधिकारी-कर्मचारी लगाए गए हैं, यदि उनका सहयोग नही मिल रहा है, तो फौरन बता जाए। निश्चित ही कार्रवाई करूंगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को हिदायत देते हुये कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र पर मूलभूत सुविधाए जरूरी रहनी चाहिये। आंगनवाड़ी केन्द्र गुणवत्ता पूर्ण व आकर्षक का केन्द्र बनें ताकि बच्चें वहां पर रूचि रख सके। जिलाधिकारी ने सख्ती से कहा कि शीघ्र जनपद में सभी बच्चे लाल श्रेणी से बाहर हो जाने चाहिए। बोले, ये योजना सरकार की प्राथमिकता में है। जिसमें शत-प्रतिशत सहयोग देना है। आखिर में उन्होंने जिले में बन रहे 77 आंगनवाड़ी केंद्रों के निर्माण में गुणवत्ता का खास ख्याल रखने के लिए भी चेताया। बैठक में समिति से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ