अमरोहा : जिलाधिकारी ने ई वी एम गोदाम व मतगणना स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया
आज जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मंडी परिषद अमरोहा में ई वी एम गोदाम व मतगणना स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने डीडीसी मंडी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कमरों में ईवीएम मशीन रखी जाएगी उसकी फर्स बाउंड्री छत वाटर लॉगिंग दीवारो की पुताई खिड़की दरवाजा आदि की मरम्मत करा दिया जाय । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मतगणना किस तरह कराई जाएगी वाहनों की पार्किंग मतदान कर्मियों को को आने जाने का रास्ता ई वी एम बक्सों को किस तरह मतगणना कर्मी के पास पहुँचाया जाएगा एजेंट कैसे प्रवेश करेंगे फोर्स की तैनाती बैरिकेडिंग आदि बिन्दुओ की अपर जिलाधिकारी श्री गुलाब चंद से जानकारी हासिल कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर ईवीएम रखी जाएंगी वहां पर पूरी सर्वोत्तम व सुरक्षित स्थान होना चाहिए खिड़की दरवाजा जो भी टूटे हुए हैं फर्स की रिपेयर करा दिया जाए और इसका सर्टिफिकेट डीडीसी मंडी को 1 सप्ताह के अंदर देना होगा कि कोई भी प्रक्रिया बाकी नहीं रह गई है पूरे मंडी स्थल पर जहां जहां भी गड्ढे हैं उन पर मिट्टी डालकर पुरायी कर दी जाय ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रह्लाद सिंह अपर उप जिलाधिकारी सुखवीर सिंह उपजिलाधिकारी विवेक यादव आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ