अमरोहा: जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की हुई संयुक्त बैठक



अमरोहा, जिला व शहर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त बैठक में आगामी आम चुनाव की रणनीति तैयार की गई। कार्यकर्ताओं से संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने का आह्वïान करते हुए आश्वस्त किया गया कि उनकी मांग के मुताबिक ही प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। रविवार को हाशमी नगर स्थित जिला कार्यालय पहुंचे लोकसभा पर्यवेक्षक एवं पूर्व विधायक ब्रजराज सिंह चौहान ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर सतर्कता बरतते हुए मजबूती से खड़ा होना होगा। केंद्र से भाजपा की विदायगी तय हो चुकी है। अगली सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी। यकीन दिलाया कि कार्यकर्ताओं से बातचीत और उनके सुझाव से ही प्रत्याशी का ऐलान किया जाएगा। हाईकमान ने इस ओर साफ इशारा कर दिया है। श्री सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने इस देश को सिर्फ लूटने का काम किया है। इस सरकार की कोई भी योजना धरातल पर दिखाई नहीं दी। सारे वादे खोखले और बेदम साबित हुए है। जिससे जनता में रोष बना है। कार्यकर्ता अब घरों से निकलकर जनता के बीच पहुंचे और इस सरकार की नाकामियों को उजागर करें। बैठक में जिलाध्यक्ष चौधरी सुखराज सिंह, शहराध्यक्ष फैज आलम राईनी, निराले मियां अंसारी, डा.कमलेश सिंह, अली इमाम रिजवी, चौधरी शमीम अय्यूब, हाजी शबीह अहमद, मेराजुल जफर, हाजी खुर्शीद अनवर, परवेज सिद्दीकी, फरहत हसन उर्फ हाजी शब्बन, विजेंद्र शर्मा, शहाना बेगम, डा.कमलेश सिंह, सलीम खां, मोहम्मद तारिक खां, राजीव सिरोही, सरदार इंद्र सिंह, खुश्तर मिर्जा, शाहिद सैफी व अब्दुल मलिक समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे


टिप्पणियाँ