अमरोहा : जज्बा फाउंडेशन ने प्रेस क्लब वैलफेयर सोसाइटी की नवनियुक्त कार्यकारिणी का किया स्वागत



अमरोहा- , समाजिक संस्था जज्बा फाउंडेशन द्वारा अमरोहा प्रेस क्लब वैलफेयर सोसाइटी की नवनियुक्त कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया। बुधवार रात नगर के मोहल्ला अफगनान में आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत में कौमी तराना गुनगुनाया गया। जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष इकबाल अहमद खां ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष परवेज आलम व महासचिव दीपक अग्रवाल  कोष अध्यक्ष सय्यद जमशेद उपाध्यक्ष मोहम्मद फहद व पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह मौर्या का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। नासिर अली, नकी मेहंदी, जेड हैदर नजमी, मरगूब हुसैन, मोहम्मद माजिद, मोमेनीन कुरैशी, राहुल कुमार, बॉबी शर्मा, आसिफ अली, कमाल नकवी,  फैय्याज शमसी, अफसर अली, गुफरान आबिद, इमरान खां, उवैस खान, हनी कुमार, फजल कुरैशी, आसिफ अली, सालार गाजी, गुलरेज अब्बासी, अल आब्दी, शाहरूख सैफी, नातिक नकवी, मुजाहिद अब्बास, मोहम्मद फैसल, मुस्तकीम अहमद, रोहताश वर्मा एडवोकेट,  अजीम शेख,  शबाब आलम,  अफसर अली आदि का भी इस्तकबाल किया गया। आखिर में जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि  मीडिया समाज का चौथ स्तम्भ है। मीडिया के बिना भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट की कल्पना अंसभव है। यहां पूर्व चेयरमैन अफसर परवेज, कुंवर विनित अग्रवाल,  विशाल गोयल, हाजी खुर्शीद अनवर, खालिद सिद्दीकी, नईम उल हक, कौसर अब्बासी, उवैस मुस्तफा रिजवी, सूफी निशात सिद्दीकी, मशकुरूल हसन, अभिषेक शर्मा, समर अब्बास, कफील अहमद, रिसाल खान, जुहैब खान, जावेद सिद्दीकी, आशकार अहमद, गुल मोहम्मद सिद्दीकी, हारून खां, ताजदार काजमी, आसिफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।



 


 


टिप्पणियाँ