अमरोहा : हज़रत अली के जन्म दिवस पर प्रोग्राम




अमरोहा। हजरत ए अली के जन्मदिवस पर अमरोहा फाउंडेशन रजिस्टर्ड के तत्वाधान में नगर के सलमान हैदर प्ले स्कूल बिजनौर रोड अमरोहा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अजीम अमरोही ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इल्म हासिल करना बहुत जरूरी है। बगैर इल्म के इंसान इंसान नहीं बन सकता। क्रिकेटर इकबाल हैदर नकवी ने अमरोहा फाउंडेशन और हजरत अली पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सिराज मैहदी नकवी, फारेहा शमीम, कमर नकवी, इस्लाम उददीन, शहनाज हैदर, कमर आलम, नीतू यादव, जेएस गिल, खुर्शीद कुरेशी, अब्बास हैदर आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ