अमरोहा : हजरत अली रहमतुल्लाह अलेह की योमे पैदाइश पर आयोजित कार्यक्रम दिया गया लंगर



अमरोहा.... हजरत अली रहमतुल्लाह अलेह की योमे पैदाइश पर आयोजित कार्यक्रम में गरीबों और राहगीरों को शरबत पिलाया गया और खाना खिलाया गया कार्यक्रम का आयोजन मौहल्ला लकडा दरबार शाह विलायत मे  किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक कासीम आबदी ने कहा कि हजरत अली का कौल है कि  हमेशा भूखों को खाना खिलाओ और गरीबों की मदद करो उन्होंने बताया कि हजरत अली का जीवन पूरी इंसानियत के लिए एक मिसाल है और हजरत अली की बहादुरी के साथ साथ एक सभा और भी मिलता है कि हमें इल्म हासिल करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमें हजरत अली के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए और समाज में भाईचारे के साथ रहने चाहिए यही इंसानियत है आज यही धर्म है कार्यक्रम में नदीम रजा इंजीनियर शबन असद परवेज सलमान नकवी बाकर  नकवी अशरफ फ़राज़ हकीम सोहेल शहनाज हैदर अब्बास हैदर हसनैन जाहिद अली आदि मौजूद रहे


टिप्पणियाँ