अमरोहा/गजरौला/हसनपुर, जिलेभर में महाशिवरात्रि पर्व उत्साह और उल्लास से मनाया गया



अमरोहा/गजरौला/हसनपुर, जिलेभर में महाशिवरात्रि पव उत्साह और उल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने व्रत रखने के बाद शिवालयों में पहुंचकर गंगा जल, दूध-दही, बेलपत्र, फूल, भांग, धतूरा, केसर आदि चढ़ाकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। परिवार की खुशहाली की कामना की। हरिद्वार, गोमुख और नीलकंठ से कांवड़ लेकर लौटे कांविड़यों के साथ उनके परिजनों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। दिनभर शिवालयों पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। तड़के से प्राचीन वासुदेव तीर्थ मंदिर पर भगवान भेले नाथ का जलाभिषेक करने को आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। बम-बम भोले के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया। मेले में महिलाओं और बच्चों ने जमकर खरीददारी की। श्रद्घालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद रही। फाल्गुन कांवड़ यात्रा के चलते सोमवार को महाशिवरात्रि पर्व पर आस्था का सैलाब देखने को मिला। एक तरफ जहां कांवड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश जैस मान्यता वाले प्रसिद्ध स्थानों से कांवड़ लेकर शिवालयों पर पहुंचे तो वहीं जल चढ़ाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हर ओर हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दी। डीजे की धुन पर नाचते-गाते कांवड़िए मंदिरों तक पहुंचे। भोर होते ही मंदिरों की जलाभिषेक के लिए श्रत्रालुओं की लाइन लग गई। नगर प्रसिद्ध वासुदेव तीर्थ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने परिवार के साथ भगवान शंकर का जलाभिषेक किया और मन्नत मांगी। सुबह छह बजे से बैठी कांवड़ और जलाभिषेक करने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसके बाद शाम 4.28 बजे से खड़ी कांवड़ चढ़ाई गई। गजरौला, हसनपुर, सैदनगली, मंडी धनौरा, नौगावां सादात, जोया, रजबपुर समेत तमाम स्थानों पर शिवालयों और मंदिरों में जल चढ़ाने को लेकर शिवभक्तों की लाइन लगी रही। कई स्थानों पर आपाधापी की स्थिति बनी तो पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल तमाम भगदड़ पर काबू पाया।


टिप्पणियाँ