अमरोहा फ़र्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही का आदेश - मचा हड़कम



अमरोहा। पोर्टल व सोशल मीडिया पर अब कोई भी समाचार प्रकाशित नहीं कर पाएगा। चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने इस पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ संबंधित थानाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे। डीएम के आदेश के बाद फर्जी पत्रकारों में हड़कंप मच गया है। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सोशल मिडिया पर न्यूज़ के नाम पर लोक सभा प्रत्याशियों की खबरे फ़र्ज़ी यूट्यूब चैनलों के ज़रिय चल रही थी जिसको देखते हुए अमरोहा प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर पोर्टल व सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार देने वालों तथा फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया गया कि जिलाधिकारी श्री मिश्र ने तत्काल पोर्टल व सोशल मीडिया पर न्यूज देने पर पाबंदी लगाते हुए ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है। 


     जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देने वालों में अध्यक्ष परवेज आलम के साथ ही महासचिव डा. दीपक अग्रवाल,कोष अध्यक्ष सय्यद जमशेद संरक्षक नासिर अली, डा. महेन्द्र सिह, जावेद आलम, मोमिनीन कुरैशी, ओवैस खान, जसमीत सिंह, मनोज कुमार, अली आब्दी, , इमरान अहमद, ओमकार प्रजापति, कमाल  हस्नैन, मुहम्मद फैसल, नदीम सिददीकी, डा. नवाब सिददीकी, फैयाज, गुलरेज अब्बासी, दिनेश प्रजापति, समीर खंडेलवाल, गुफरान अली, प्रबल प्रभाकर, डा. नरेन्द्र सिंह तुला राम ठाकुर अज़ीम शेख आदि के नाम शामिल हैं।


टिप्पणियाँ