अमरोहा, डीएम उमेश मिश्र ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामाकंन की तैयारियों का निरीक्षण किया



अमरोहा, डीएम उमेश मिश्र ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नामाकंन की तैयारियों का निरीक्षण किया। अधूरी तैयारियों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। काबिलेगौर हो कि इस बार नामांकन प्रक्रिया कड़े सुरक्षा घेर में होगी। नामांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कलक्ट्रेट में बैरीकेटिंग भी होगी। गेट पर पुलिस बल तैनात रहेगा। प्रत्याशी और प्रस्तावक के अलावा कलक्ट्रेट के अंदर परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। कलक्ट्रेट के चारों ओर सुरक्षा कवच बेहद मजबूत रहेगा। बताते चलें कि आगामी 19 मार्च से अमरोहा लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी। शुक्रवार को डीएम ने एसपी संग कलक्ट्रेट में नामांकन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चुनाव कार्यो में लगे अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। कलक्ट्रेट परिसर में बैरिकेटिंग कराई जाएगी। इस दौरान उम्मीदवार जुलूस की शक्ल में नहीं आएंगे और गाड़ियों का प्रवेश भी वर्जित रहेगा। उम्मीदवार की गतिविधि सीसीटीवी कैमरों की नजर में रहेगी। किसी भी व्यक्ति को कलक्ट्रेट में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। कर्मचारियों की एंट्री बिना पास के नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान एसपी, एडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


 


टिप्पणियाँ