अमरोहा : डग्गामार बस मै महिला के साथ छेड़छाड़
अमरोहा ज़िले के नौगावाॅ सादात निवासी अहमद हसन की बसे दिल्ली के लिये प्रतिदिन संचालित होती है , इन्ही मे से एक बस बिजनौर जिले के कस्बा गौहावर से नौगावाॅ सादात होते हुए दिल्ली जाती है । गौहावर से सट्टे गाॅव चाॅगीपुर की महिला अपने परिवार के साथ दिल्ली मै रहती है वह दिल्ली से डग्गामार बस संख्या यूपी 23 T 5808 से बैठकर अपने गाॅव चाॅगीपुर आ रही थी । रास्ते मे ढाबे पर बस ज्यादा समय रोकने पर बस मालिक अहमद हसन के भाई से कहा सुनी हो गयी। यह महिला नौगावाॅ सादात भाजपा नेता बिरेन्द्र सैनी की सगी बहन है । महिला का आरोप है बस मालिक के भाई जो कण्डकटरी करता है उसने मुझे अकेली हिन्दू महिला देख मुझे गन्दी - गन्दी गालियाॅ दी, अपशब्दो कहे । जब मैने अपने भाई बिरेन्द्र सैनी का परिचय दिया तब वह ओर आगबबूला हो गया ओर उसने मुझे सीट से उठाकर मेरे साथ धक्का मुक्की ओर छेड़छाड़ करने लगा मै नीचे गिर गयी मेरे पैर मे काफी चोट आयी । बस मे बैठे यात्रियो ने मुझे उसके चंगुल से छुड़ाकर सीट पर बैठाया । जब मै जोया के नजदीक आ गयी तब मैने अपने भाई बिरेन्द्र सैनी से फोन पर आप बीती बता दी । बिरेन्द्र सैनी ने कोतवाल को सुचित कर बस थाने पर ली , लेकिन कण्डकटर रास्ते से ही गायब हो गया । कोतवाल ने महिला की तहरीर पर बस व ड्राईवर को हिरासत मे ले लिया । महिला का रो रो कर बुरा हाल था । फैसले का दवाब बनाया जा रहा था । महिला ने फैसले के लिये साफ इन्कार कर दिया ।
टिप्पणियाँ