अमरोहा : बॉलीवुड फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट - 2 के ऑडिशन के लिए जुटी युवाओ की भीड़



55 युवाओं ने दिया ऑडिशन, फिल्म की शूटिंग कल से शुरु


अमरोहा-  बॉलीवुड की मशहूर फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर की अगली किस्त के लिए दूसरे दिन नगर के 55 से अधिक लोगों ने ऑडिशन दिये। इनमें कई युवाओं को फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा। नगर के होटल ग्रांड अंपायर में ऑडिशन लिए गए। ऑडिशन देने के लिए सुबह से युवाओं की भीड़ लगी रही। फिल्म में काम करने को लेकर युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। पटकथा लेखक जीशान कादरी कल से अमरोहा में गैंग्स आफ वासेपुर सीरीज की अगली किस्त बनाने की शूटिंग शुरू करेंगे। जिसके लिए बीती 3 मार्च से शहर के होटल ग्रांड अंपायर में सुबह 11 बजे से ऑडिशन शुरू किए गए।
मुंबई से आए कास्टिंग डायरेक्टर शरद चौधरी, सहायक निर्देशक वल्लव खत्री, कार्यकारी निर्माता चन्दन उपाध्याय की टीम ने ऑडिशन लिये। अॉडिशन देने वालों की लिस्ट में अमरोहा समेत कई शहरों के युवाओं की भीड़ शामिल रही। युवाओं में फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्सुकता देखी गई। बताया जाता है कि ऑडिशन देने वालों में करीब 20 से अधिक लोगों को अपने काम करने का मौका मिलेगा । शाम तक ऑडिशन देने वालों की भीड़ लगी रही। अमरोहा में आज से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी।


 


टिप्पणियाँ