अमरोहा : बेसहारा विधवाओं को राशन किट का हुआ वितरण



अमरोहा - रविवार को  हाशमी गर्ल्स डिग्री कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में आरफेंस इन नीड के डायरेक्टर नजमुस साकिब खान ने बताया कि सोसाइटी द्वारा जिम्मेदार लोगों की मद्द से गरीब, बेसहारा विधवाओं का पहले रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। जिसके बाद चिंहिंत परिवारों को राशन किट का वितरण किया जाता है। जिसमेंं बीस किलो आटा, दस किलो चावल ,चीनी, रिफाइंड, मसाले, दाल और जरूरत का अन्य सामान होता है। हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन डा. सिराजुद्दीन हाशमी ने आरफेंस इन नीड के इस प्रयास की सराहना करते हुए संभ्रांत लोगों से गरीबों की मद्द के लिए आगे आने की अपील की। बोले, विधवाओं, गरीबों और यतीमों की मद्द करना हमारा मजहबी फर्ज भी है। आरफेंस के संस्थापक एवं अध्यक्ष शेख अनीस मोहम्मद मूसा ने बताया कि ये एक अंतराष्टï्रीय संस्था है। जिसका काम गरीबों की मद्द करना है। राशन किट का वितरण हर साल किया जाता है।


टिप्पणियाँ