अमरोहा : बेखौफ चोरों ने दुकान की छत काट कर लाखों की चोरी की


अमरोहा, बेखौफ चोरों ने दुकान की छत काट कर गल्ले में रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर निकालकर अपने साथ ले गए। पीड़ित दुकानदार ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। चोरी की यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में मुहल्ला बड़ा बाजार की है। यहां पर मोहल्ला मंडी चौब निवासी पंकज माहेश्वरी की किराना की दुकान है। मंगलवार की रात को पंकज माहेश्वरी दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात में किसी समय चोर दुकान की छत पर पहुंचे तथा वहां सीढ़ियों के उपर बनी छत काट ली। उसके सहारे दुकान में दाखिल हो गए। यहां से चोर गल्ले में रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी निकाल ली। बुधवार सुबह को जब पंकज माहेश्वरी दुकान पर पहुंचे तो भीतर का नजारा देख कर होश उड़ गए। गल्ले में रखी नकदी भी गायब थी। उन्होंने फौरन शोर मचा दिया। आसपास के दुकानदार भी मौके पर जमा हो गए। दुकान स्वामी के मुताबिक चोर नकदी समेत करीब दो लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं। कोतवाली पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।


टिप्पणियाँ