अमरोहा : बेहाल डाक सेवाओं को सुधारने की उठी मांग
अमरोहा - नायाब अब्बासी कालेज के चीफ प्राक्टर डा.महताब अमरोहवी ने वरिष्ठ पोस्ट मास्टर मुरादाबाद को पत्र भेजकर अमरोहा में बेहाल हो चुकीं डाक सेवाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की गई है। श्री अमरोहवी ने अवगत कराया है कि मुख्य डाकघर के अलावा बड़ा बाजार, शाही चबूतरा व कुंदन नगर स्थित उप डाकघर में सेवाएं दम तोड़ रही है। जिनका कोई पुरसा हाल नहीं हैं। स्टाफ की कमी है। कंप्यूटर सिस्टम ठप हैं। मुख्य डाकघर में छह से अधिक स्पीड पोस्ट पर नाम-पते पैन ड्राइव में लाना अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डा.महताब अमरोहवी ने उक्त समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
टिप्पणियाँ