अमरोहा : अपने वोट की ताकत को पहचाने : डीआईओएस


 


 


अमरोहा। नगर के जेएस हिंदू इंटर कालेज में स्वीप के तहत जागरुकता अभियान में डीआईओएस रामाज्ञा कुमार ने सभी छात्र व छात्राओं का आहवान किया कि आगामी 18 अपै्रल को लोकसभा चुनाव के लिए होने मतदान में पात्र अवश्य अपना योगदान दें तथा मतदान जरुर करें। उन्होंने कहा कि गत वर्षो की तरह ही अपने जिले का नाम सर्वाधिक मतदान करने वालों में आना चाहिए। तत्पश्चात उन्होंने कालेज के सभी शिक्षकों, स्टाफ को मतदान करने की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य डा. जीपी सिंह, स्वीप कोर्डिनेटर डा. राजवीर सिंह, अनिल कुमार, डा. शिव शंकर यादव, डा. नरेश कुमार, शैलेष पंकज, राजपाल सिंह सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ