अमरोहा : अल्वी का टिकट कटा सचिन के आने से क्या बदलेगा समीकरण



 


अमरोहा -  करीब छह माह से पूर्व सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राशिद अल्वी अमरोहा से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में जुटे थे। उनके स्तर पर लगातार यहां जनसंपर्क किया जा रहा था। खुद उन्होंने इसको लेकर साफ किया था कि वह हर हाल में अमरोहा से ही चुनाव लड़ेंगे। दो दिन पूर्व पार्टी नेतृत्व ने उनका टिकट फाइनल भी कर दिया था। इस बीच उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर उन्हें हराने की नियत से यहां गठबंधन से किसी मुस्लिम उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारे जाने का अंदेशा भी जताया था। उनका अनुमान तब सच साबित हुआ जब बसपा ने इस सीट पर दानिश अली को अपना प्रत्याशी घोषित किया। उधर, इसके बाद से ही चर्चा थी कि खुद राशिद अल्वी ने पार्टी आलाकमान के सामने अपना टिकट काटने की मांग की थी। सोमवार को यह कयास भी तब सच साबित हुआ, जब उनका टिकट एकाएक काट दिया गया। इसके बाद अचानक बदले समीकरण के बीच सचिन चौधरी ने टिकट झपट कर अपना दमखम दिखाने का प्रयास किया है हालांकि राजनीतिक धुरंदर बताते हैं कि सचिन के मैदान में उतारने से समीकरण नही बदलेंगे क्योकि  सचिन जनता के बीच वो मुकाम अभी तक नही बना पाय जिससे कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें चुनाव में शायद वे टक्कर  भी न दे पाए   क्योकि  उनके सामने मौजूदा सांसद कंवर सिंह है।  मंगलवार को  सचिन अपना नामांकन जमा करेगे अब ऐसे में सचिन क्या अपने आपको साबित कर पाते हैं या नही ये देखने वाली बात होगी। 



 


टिप्पणियाँ