अमरोहा : आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने पुलिस चौकी तोड़ी
अमरोहा मैं सफाई कर्मचारियों की गुहार ना सुनना पुलिस को भारी पड़ गया और गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने अमरोहा जनपद के एनएच 24 पर स्थित जोया पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर दी । घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल के साथ आला अधिकारी खुद मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले में मौका मुआयना किया जोया कस्बे की नगर पंचायत मैं तैनात सफाई कर्मचारी धर्मपाल सिंह बाल्मीकि के साथ जोया नगर पंचायत के अध्यक्ष पति जाहिद हुसैन के दामाद के भाई ने मामूली बात को लेकर दबंगई दिखाते हुए मारपीट कर दी जब पीड़ित सफाई कर्मचारी धर्मपाल सिंह ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत अपने साथी सफाई कर्मचारियों से की तो उसके साथी कर्मचारी यूनियन के साथ जोया नगर पंचायत बातचीत करने के लिए पहुंच गए लेकिन सभी सफाई कर्मचारियों को रास्ते में रोककर उनके साथ ऑफिस के कर्मचारियों ने भी मारपीट की और अपने गुंडागर्दी दिखाते हुए पुलिस में शिकायत ना करने की धमकी दी किसी तरह जान बचाकर ये सभी सफाई कर्मचारी जोया पुलिस चौकी पहुंचे तो वहां पुलिस ने इनकी सुनवाई नहीं की जिसके बाद गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने पुलिस चौकी जोया में तोड़फोड़ कर दी और पुलिस चौकी के शीशे तोड़ दिए पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और उसके बाद सफाई कर्मचारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामला शांत कराया ।। गुस्साए सफाई कर्मचारी आरोपी नगर पंचायत चेयरमैन और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए और वहां पर जाकर धरने पर बैठ गए और इन लोगों का कहना है कि यह लोग न्याय चाहते हैं और जिन्होंने इनके साथ मारपीट की है उन सब के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि नगर पंचायत के अध्यक्ष पति के रिश्तेदारों और सफाई कर्मचारियों में मारपीट का मामला सामने आया है यह मारपीट पहले जोया नगर पंचायत में हुई उसके बाद जो लोग पुलिस चौकी में आकर गए जिसमें ईट पत्थर भी चले हैं चौकी को काफी नुकसान पहुंचा है आरोपी लोगों के घरों पर दबिश डाली जा रही है गिरफ्तारी कराकर कार्रवाई की जाएगी
टिप्पणियाँ