अमरोहा : 30 मार्च तक जमा करे परीक्षा शुल्क


 


अमरोहा। हाशमी गर्ल्स पीजी कालेज में इग्नू इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वद्यिलय द्वारा संचालित कक्षाओं की समीक्षा बैठक में विद्यार्थियो ने अपनी समस्याओं के समाधान किये। समन्वयक अभय अग्रवाल ने जून में होने वाली परीक्षा का परीक्षा शुल्क जमा करने की जानकारी दी। उन्हों ने बताया कि इग्नू में नयी कक्षाओं में भी प्रवेश प्रारम्भ है। पहले से ही पंजीकृत विघार्थियो को भी अपनी अगली कक्षा में प्रवेश अभी लेना है। समन्वयक ने बताया कि इग्नू के माध्मम से शिक्षा ग्रहण करना एक सुलभ व सरल साधन है। इग्नू एक जन -जन का विश्वविद्यालय है जो घर बैठे शिक्षा प्रदान करता है। इसके माध्यम से वे सभी स्त्री -पुरूष जो किसी कारण से अपनी शिक्षा पूर्ण नही कर पाये या किसी भी सेवा में लगें है और तरक्की चाहते है वे अपनी शिक्षा को इग्नू के माध्यम से जारी रख सकते है। इग्नू की अध्ययन सामाग्री बहुत ही अच्छे स्तर की है साथ ही इग्नू की कक्षाये विषयवार समय-2 पर ज्ञानदर्शन चैनल पर देख सकते है साथ ही आकाशवाणी के माध्यम से सुन भी सकते है इसके अतिरिक्त विद्यार्थी ऑडियो व विडियो भी ले सकते है। इग्नू की समस्त अध्ययन सामाग्री ऑनलाइन भी प्राप्त की जा सकती है।
समन्वयक ने कहा कि परीक्षा शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 30 मार्च है तथा इसके साथ सत्रीय कार्य भी जमा करवाये जायेगे।


टिप्पणियाँ