अमरोहा : 20 मार्च को होगा हैदरी लंगर



अमरोहा, हजरत अली की यौमे पैदाइश यानि अली डे पर होने वाला हैदरी लंगर अब 21 मार्च के बजाय 20 मार्च को होगा। होली के मद्देनजर आयोजकों ने ये फैसला लिया है। शनिवार को हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया। कासिम आब्दी ने बताया कि 21 मार्च को होली है और इसी दिन अली डे भी, ऐसे में बाजार और विभिन्न मोहल्लों में रंग खेला जाएगा। इसलिए इस दिन लंगर का आयोजन थोड़ा मुश्किल होगा। लिहाजा, बाजार लकड़ा में होने वाले लंगर का आयोजन अब 20 मार्च को किया जाएगा। श्री आब्दी ने बताया कि अली डे के लंगर में राहगीरों के लिए शरबत की सबील लगाई जाएगी तथा गरीबों के लिए खाने की व्यवस्था भी होती है। दीगर लोगों ने कहा कि हिंदू हो या मुस्लिम, इस सरजमीन की खासियत है कि सारे लोग एक-दूसरे के त्योहार मिलजुल कर मनाते हैं। इसी रिवायत को बरकरार रखने के लिए लंगर का आयोजन एक दिन पहले किया जा रहा है। इस दौरान परवेज हैदर, शबन परवेज, अली नकवी, अशरफ फराज, हैदर रजा, हकीम सुहैल, मास्टर नदीम, लारेब हैदर आदि समेत एहले मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ