अधिवक्ता हत्या कांड पर कांग्रेस की परिजनों को 25 लाख रूपये मुआवजा देने की मांग

लखनऊ -अधिवक्ता हत्या कांड पर कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। लगभग तीन हजार से अधिक इनकाउण्टर करने का दावा करने वाली प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार में बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं। जनपद बस्ती की दीवानी कचेहरी में दिन दहाड़े असलहा सहित घुसकर बदमाशों ने जिस प्रकार अधिवक्ता जग नारायण यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या की है उसने प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार की अक्षमता को उजागर कर दिया है। यह घटना प्रदेश की पूरी तरह तार-तार हो चुकी कानून व्यवस्था का स्पष्ट प्रमाण है। 

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही आरोप लगाती रही है कि मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ प्रदेश की सत्ता संभालने में पूरी तरह विफल हैं और जिस तरह आये दिन दिन दहाड़े कचेहरी जैसे संवेदनशील स्थान पर अधिवक्ता की बदमाशों द्वारा हत्या की गयी और भाग गये तथा पुलिस बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है यह पूरी तरह प्रदेश सरकार और प्रशासन की अक्षमता को दर्शाता है। 

प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन की लूटने और हत्या करने का मामला रहा हो, हजरतगंज चैराहे के पास हत्या हो, ठाकुरगंज में दो सगे भाईयों की हत्या हो, देवरिया में महिला के साथ सरेआम बलात्कार एवं हत्या हो, जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों मौतें हो, जेल से लेकर सड़क तक आम आदमी प्रदेश में सुरक्षित नहीं रह गया है। अपराधी खुलेआम जेल में जश्न और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, ऐसे में सरकार अपराधियों और कानून व्यवस्था के प्रति कितना गंभीर है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।   

कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 25 लाख रूपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय।   

टिप्पणियाँ