अब तक कुल 14,58,365 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि के मामले में की गयी कार्यवाही
लखनऊ दिनांक: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में प्रचार सामाग्रियो को हटाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत अब तक कुल 14,58,365 वाॅल राइटिंग, पोस्टर्स, बैनर्स आदि सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से हटा दिये गये हैं या ढक दिये गये हैं।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एल0 वेंकटेश्वर लू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक स्थानों से वाॅल राइटिंग के 72,038, पोस्टर्स 5,15,318, बैनर्स 2,89,759 तथा अन्य मामलों में 2,06,372 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामाग्रियों को हटा दिया गया है। इसी तरह से निजी स्थानों से वाॅल राइटिंग के 44,786, पोस्टर्स 1,73,042, बैनर्स 1,03,182, अन्य मामलों में 53,868 प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित सामग्री हटा दिये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयकर, पुलिस, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक कुल 2,45,45,755 रुपये जब्त किये गये। इसी तरह से 494.47 लाख रुपये कीमत की 1,48,194 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गयी है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान काले धन आदि की सूचना आयकर विभाग के टोल-फ्री नम्बर 18001806555 तथा 18001806554 के अलावा ॅींजे।ंच छवण् 08005445129 पर दी जा सकती है।
टिप्पणियाँ