आज़ाद टेक्निकल कैम्पस लखनऊ कानवोकेशन 19 डाट काम
लखनऊ:- आज़ाद टेक्निकल कैम्पस लखनऊ के आडिटोरियम में कानवोकेशन 19 का उद्घाटन 14 मार्च को मुख्य अतिथि प्रोफेसर अकील अहमद वाइस चांसलर इन्टीगरल यूनिवर्सिटी ने किया। इस मौके पर डायरेक्टर शफीक अहमद ने आज़ाद एजूकेशनल सोसाइटी के प्रोफेशनल काजेल के जरिये से शिक्षा के नये आयाम शुरू करने की कोशिशों के बारे में बताया और सभी कोर्सेज़ की एकेडेमिक परफार्मेंन्स प्रस्तुत की। जो स्टूडेन्ट्स ए.के.टी.यू. से डिग्री लेने से छूट गये थे उनको डिग्री देने का प्रोग्राम किया गया जिसमें साल 2018 के इन्जीनियरिंग के 42, मैनेजमेन्ट के 35, फार्मेसी के 24 छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा डिग्री प्रदान की गई। साथ ही कालेज में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले स्टूडेन्ट्स को मेडल व सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गए।
सोसाइटी के एडवाइजर प्रोफेसर असलम फारूकी ने आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स पर फोकस करते हुए कहा कि मौजूदा एजूकेशन का दौर आगे नहीं रहेगा। आठ, दस साल में ही एजूकेशन का कन्टेन्ट बिल्कुल नये अन्दाज में आएगा, इसलिए कालेज व स्टूडेन्ट्स को उसी तरह अपने आपको तैयार करना पड़ेगा। गेस्ट आफ आनर प्रोफेसर एम वाई खान ने कहा कि कालेज में पढ़ाई के दौरान स्टूडेन्ट्स तमाम टेक्निकल, लिट्ट्रेरी और कल्चरल एकटीविटी में अपना हुनर दिखाते हैं इस हुनर को पाजिटिव इनर्जी के साथ देश दुनिया व अपनी आर्गनाइजेशन की प्राब्लम साल्व करने में लगाये और इसी इनर्जी के साथ फ्यूचर एजुकेशन की जरूरतों को सीखने की ललक भी अपने अन्दर पैदा करें।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने स्टूडेन्ट्स से उनकी मेहनतों पर बधाई देते हुए अपील करते हुए कहा कि बिग डेटा, मशीन लर्निंग, लैंग्वेज प्रोग्रामिंग जैसी नई स्किल्स को हमेशा सीखते रहना चाहिए, जिससे इन्जीनियर, मैनेजर और साइंसिटिस्ट अपने काम को इन्टरनेशनल लेबेल पर बखूबी कर सके।
संस्था के वाइस चेयरमैन जमाल अहमद ने आए हुए मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए स्टूडेन्ट्स को उनके कैरियर की बधाई दी।
इस खुशी के मौके पर डिग्री प्राप्त करने वाली बी.टेक., बायोटेक की टापर स्टूडेन्ट्स साक्षी अग्रहेरी ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए संस्थान के इस प्रोग्राम पर शुक्रिया अदा किया। प्रोग्राम का सफल संचालन फार्मेसी के हेड रिज़वान अहमद ने किया।
टिप्पणियाँ