आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होताः डा0 हाशमी



 


अमरोहा : हाशमी गर्ल्स पीजी कालेज में न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों  में हुए हमले में 49 लोगो  की मौत पर अफसोस जाहिर किया गया तथा घटना पर दुख जताते मृतकांे को खिराजे अकीदत पेश की गयी, एवं उनकी मगफिरत की दुआ की गयी। हमले में  घायल लोगो  के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की। छात्रो  व स्टाफ को संबोधित करते हाशमी एजुकेशनल गु्रप के चेयरमैन व कालेज प्रबंधक डा0 सिराज उद्दीन हाशमी ने कहा कि आतंकवाद सिर्फ हमारे मुल्क ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक नासूर समस्या बनता जा रहा है। बीते दिन न्यूजीलैंड में एक बंदूकधारी ने दो मस्जिदों पर आतंक बरपाया तथा नमाज पढ़ रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमंे 49 लोगों की मौत हो गयी जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गया। डा0 हाशमी ने कहा कि हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं, बेकसूर लोगों पर हमला बेहद धृणित है तथा हमें इस कायराना हमले की कठोर निंदा करनी चाहिए। हमारी पूरी सहानुभूति पीड़ित परिवारांे के साथ है। इस हमले में जो लोेग घायल हुए हैं हम अल्लाह से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। उन्हांेने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता। हम सबको एक साथ मिलकर इसकी मजम्मत करनी चाहिए। कालेज प्राचार्या डा0 नौशाबा परवीन ने कहा कि भ्भारत समेत पूरा विश्व पिछले काफी समय से आतंकवाद का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद किसी भी देश की तरक्की में बाधा है। हमें हर तरह से आतंकवाद की मजम्मत करनी चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राआंे तथा स्टाफ ने दो मिनट का मौन धारण का हमले में मारे गये बेकूसर लोगांे को खिराजे अकीदत पेश की तथा घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


टिप्पणियाँ