आशुतोष टण्डन द्वारा संजयगांधी पुरम् में पेयजल योजना का किया गया शिलान्यास
लखनऊः 5 मार्च 2019 आशुतोष टंडन प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने- उत्तर प्रदेश जल निगम लखनऊ द्वारा विधानसभा लखनऊ पूर्व में संजयगांधीपुरम् पेयजल परियोजना के अन्तर्गत पानी की टंकी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। यह परियोजना 1 वर्ष में पूरी की जायेगी इस योजना पर 3 करोड़ रूपये व्यय किया जायेगा। यह योजना विगत 8 वर्षो से लम्बित थी जिसे क्षेत्रीय जनता एवं क्षेत्रीय विधायक/मा0 मंत्री जी के अथक प्रयासों से आज यह शुभ कार्य सफल हुआ। इस परियोजना से संजयगांधीपुरम्, मारूतिपुरम्, शेखपुर कसैला, हरीनगर, नरायन नगर, ब्रहम्पुरी, लक्ष्मणपुरी विस्तार आदि निवासियों की पेयजल की समस्या दूर होगी।
इस अवसर पर श्री अवधेश मिश्रा, श्री राकेश सिंह, श्री के0 के0 जायसवाल, श्री अवध किशोर त्रिपाठी, श्री शैलेन्द्र राय, श्री रोहित सिंह, श्री वेद प्रकाश, श्री रिशी पाल सिंह, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री रवि अग्रवाल, श्री हिमांशु रावत, श्री श्याम मनोहर मिश्रा, श्री एन. सी. सक्सेना, श्री राहुल सिंह, श्री विनोद तिवारी, श्री ओ. पी. मिश्रा, श्री रिषभ मिश्रा, श्री दर्शन अरोरा, श्री रंजीत, श्री केदारनाथ चटर्जी आदि लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ